बक्सर, जून 9 -- कृष्णाब्रह्म। अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक पुल के समीप एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि अरक पुल के पास झाड़ी में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...