बहराइच, जनवरी 25 -- बहराइच, संवाददाता। पुरानी रंजिश में शनिवार रात घर में घुसकर हमलावर ने युवक को गाली गलौज की। विरोध पर उसके हाथ में दांत से काट लिया। युवक को बचाने पिता दौड़ा तो हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पिता-पुत्र दोनों घायलों को महसी सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हरदी थाने के सिकन्दरपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार (35) पुत्र बसावन की गांव के ही व्यक्ति से पुरानी रंजिश चली आ रही है। शनिवार रात हमलावर घर में घुस कर गाली गलौज करने लगा। सर्वेश के विरोध करने पर उसके हाथ में काट लिया। पिता बसावन बचाने दौड़े। इस बीच उन भी हमलावर दौड़ पड़ा, और अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह घायल होकर गिर पड़े। हमलावर घायल कर जान माल की धमकी दे फरार हो गया। घायलों को मह...