मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- भोपा। भोपा नहर पुल से अधेड व्यक्ति ने नहर मे छलांग लगा दी। राहगीरों ने वहां मौजूद पुलिस को सूचना दी। मौके पर मिली डायरी की सहायता से परिजनों को सूचना दी गयी। जिसके बाद ग्रामीण की नहर मे तलाश शुरू की गयी। भोपा गंग नहर पुल से मंगलवार को अधेड व्यक्ति द्वारा गंग नहर में छलाग लगा दी मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। पुलिस ने मौके से चप्पल, एक अंगोंछा व एक डायरी बरामद हुई डायरी में लिखे फोन नंबर के आधार पर गायब हुए अधेड़ की पहचान ओमपाल सिंह 60 वर्ष निवासी गांव दतियाना थाना छपार के रूप में हुई। थाने पहुंचे परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व सामान की पहचान की। गायब ओमपाल सिंह के भाई सोमपाल सिंह ने बताया की ओमपाल सिंह मानसिक रूप से परेशान चल रहा थे। किसान ओमपाल सिंह के परिवार मे पत्नी शशि,पुत्र विनीत व अमित हैं।वहीं गायब ओमपाल स...