मैनपुरी, मई 27 -- जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तीनों ही आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट चतुर्थ ने इस मामले में सजा सुनाई। इस घटना का मुकदमा करहल थाने में दर्ज कराया गया था। सजा का फैसला आने के बाद तीनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुंडे निवासी महिला ने वर्ष 2021 में पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि आनंद, श्रीकृष्ण, राजेश पुत्रगण भारत सिंह सभी निवासीगण नगला खुंडे ने जमीनी विवाद को लेकर उसके ताऊ स्वसुर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान हत्यारोपियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की थी जिससे परिजन भी घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना का मुकदमा दर्ज किया और ...