काशीपुर, अक्टूबर 10 -- काशीपुर। कार की टक्कर से अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व: हरकेश सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 14 जून की रात उसके पिता ग्राम कुंडेश्वरा से पैदल घर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद 15 जून को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआई प्रकाश बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...