कन्नौज, जून 15 -- कन्नौज। मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसे 12 जून को संयुक्त जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रिफर किया गया था। सरायमीरा के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी 50 वर्षीय राजेश पुत्र राम शंकर कि विगत 12 जून को अचानक तबियत बिगड़ गई। वह बेसुध होकर जीटी रोड के किनारे गिर पड़ा था। लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। रविवार की सुबह राजेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...