पूर्णिया, सितम्बर 9 -- रूपौली, एक संवाददाता। बीते दिन घास काटने निकले बुजुर्ग का शव रूपौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के गरैया घाट के समीप पानी में उपलता हुआ जलकुंभी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान कटिहार जिला के फलका थाना अंतर्गत लीला घाट बिंदटोली निवासी अवधेश सिंह (60 वर्ष) के रूप में की गई हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम में भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक दो सितंबर को घर से घास लाने के लिए निकला था। वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया। जानकारी नहीं मिलने पर चार सितंबर को फलका थाना में सनहा दर्ज कराया गया। परिजनों का कहना है कि वे मानसिक रूप से कमजोड़ थे और घर से घास काटने की बात कहकर निकले लेकिन वापस घर नहीं आए। थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा...