मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने मंगलवार को पटेहरा कला ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर अतरी में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय अधूरा पाया गया। जिस पर उन्होंने तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं सचिव से वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान ग्राम प्रधान एवं सचिव को 15 दिवस की अवधि में अवशेष कार्य पूर्ण कर शौचालय संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण बाद संत नगर बाजार का भी भ्रमण किया। बजार की सड़क किनारे कूड़े का ढेर देख ग्राम प्रधान एवं सचिव को तत्काल प्रभाव से आरआरसी केंद्र के संचालन के निर्देश दिए गए। इस दौरान खंड प्रेरक विजय प्रताप सिंह,एडीओपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...