लखीसराय, जुलाई 14 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में अधूरे सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी क्षुब्धता है। पाकड़तर दुर्गा स्थान से लेकर शिवरतन झा के घर तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य विभागीय योजना के तहत लगभग एक वर्ष पूर्व पूरा कर लिया गया था। लेकिन कार्यस्थल पर लगे शिलापट्ट में अंकित सड़क निर्माण का कार्य आज तक अधूरा है। स्थानीय निवासी गौरव कुमार ने इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तीसरी बार लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। गौरव कुमार ने बताया है कि आरसीसी नाला निर्माण के बाद उसकी चौड़ाई बढ़ गई है जिससे सड़क संकरी और ऊंची-नीची हो गई है। जिसके कारण अब चारपहिया वाहन गली में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। वहीं नाले की ऊंचाई के कारण अप्रोच का पा...