चतरा, सितम्बर 9 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ राहुल देव ने किया। बैठक में अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र तिलैया को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जबकि मजदूरों को किसी भी स्थिति में सौ दिन का रोजगार देने को उपलब्ध कराने को कहा गया।बीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दिया।बैठक में बीपीओ बिनोद कुमार गुप्ता,एई आनंद पांडेय, जेई प्रियरंजन राहुल,रोजगार सेवक निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी,प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार,शालिनी भारती सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...