गंगापार, सितम्बर 29 -- कटका-देहली और कचरी-भगेसर मार्ग पर पुलिया का निर्माण दो साल से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन ठप होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और एक साल पहले अधूरी पुलिया पर हादसे में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। भारतीय किसान यूनियन औनू ने चेतावनी दी है कि यदि 10 अक्तूबर 2025 तक निर्माण पूरा नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा। संगठन ने इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...