अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। हर घर जल योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 55 लीटर पानी आपूर्ति करने की बात कही गई है। 2019 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विश्वास था कि निर्धारित समयावधि 2024 तक स्वच्छ पेयजल मिल जाएगा लेकिन आज तक लोगों को स्वच्छ पेय जल नसीब नहीं हो सका। हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य से 6 वर्ष पूर्व भारत सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद अयोध्या मे जलापूर्ति के लिए 540 टंकियों का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन समय बीतने के साथ ही अब यह योजना फ्लाप होती नजर आ रही है। हर घर को शुद्ध जल मिलने की बात तो दूर अभी तक पानी सप्लाई के लिए लगाया गया नलकूप व सप...