लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- नेशनल हाईवे 730 पर फरधान में बने फीस प्लाजा को लेकर विरोध तेज हो गया है। प्लाजा उस समय चालू किया गया है, जब न तो ओवर ब्रिज बनकर तैयार हुआ है न ही सर्विस लाइन ठीक की गई है। निकलने वाले वाहनों को घंटे रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसे रहना पड़ता है। साथ ही धूल मिट्टी और गड्ढों से गुजरना पड़ता है। उसके बाद भी टोल प्लाजा को शुरू किया गया है। खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने लोगों की दिक्कतें समझते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इस टोल को बंद करने को लिखा है। उन्होंने पत्र भेजकर कहा है कि जब तक सड़क और ओवरब्रिज पूरे नहीं हो जाते, तब तक इस प्लाजा को बंद कर दिया जाए। बुधवार को अचानक चालू हुए फीस प्लाजा से क्षेत्रीय लोगों सहित हाईवे पर निकलने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अधूरे मानको के साथ शुरू किए गए इस वसूली से आम जन...