गोपालगंज, जनवरी 16 -- गोपालगंज। शहर के वीएम इंटर कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अतिपिछड़ा बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा नहीं होने को लेकर डीएम पवन कुमार सिन्हा बिफर उठे। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग के जेई को तलब किया। जेई रौशन सागर ने समृद्धि यात्रा की तिथि 20 जनवरी तक कार्य पूरा करने को लेकर अपना हाथ खड़ा कर दिया। डीएम ने कहा कि अधिक मजदूर लगाकर जल्दी से काम पूरा कराइए, लेकिन जेई ने इंकार कर दिया। इसके बाद डीएम ने ओएसडी संदीप कुमार को निर्देश दिया कि उक्त जेई के खिलाफ निलंबन व बर्खास्त करने की कार्रवाई की अनुशंसा संबंधित विभाग को भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...