महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत चयनित जिले के आठ अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण भी किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने सभी अभ्यर्थियों को निष्ठा और लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जीवन में नौकरी की प्राप्ति एक अहम मुकाम है। आप लोगों के परिश्रम का फल आज आपको प्राप्त हो रहा है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनका प्रशासन में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार द्विवेदी, डीपीएम नीरज ...