सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। लोटन सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. फातिमा बेगम के भाई की ओर से ओपीडी करने के मामले में सीएचसी अधीक्षक की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। बाहरी व्यक्ति द्वारा दवा लिखने के मामले में अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध लग रही है। ऐसे में सीएमओ ने अधीक्षक को पत्र थमाते हुए दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल, सीएचसी पर महिला चिकित्सक डॉ.फातिमा लंबे समय से तैनात हैं। अधीक्षक डॉ.अमित चौधरी से इनकी बनती है। इसी बदौलत चिकित्सक का भाई ओपीडी में बैठकर कई दिनों से मरीज देख रहा था। सीएचसी करीबियों ने बताया कि अधीक्षक की जानकारी में ही यह सब हो रहा था, बावजूद अधीक्षक ने इस पर रोक लगाने की बजाए मौन समर्थन दिया। बाहरी व्यक्ति की ओर से ओपीडी कर...