चंदौली, सितम्बर 17 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य सभी शिकायत निवारण प्रणाली में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने का निर्देश दिया। चेताया कि इसमें उदासीनता या लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को बिना सूचना बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। शिकायतकर्ता की समस्या का संतुष्टिपरक निस्तारण हर हाल में किया ज...