पीलीभीत, जुलाई 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कहने के बाद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। इसको लेकर उपभोक्ताओं ने बिजली घर जाकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उपभोक्ता काफी देर तक हंगामा करते रहे। एसडीओ के आश्वासन पर सभी माने। एसडीओ ने चार माह में टीएफ उच्च क्षमता का रखवाने की बात कही। मोहल्ला इंदिरा नगर वार्ड नंबर एक, दो और वार्ड नंबर तीन में कम क्षमता वाला 100 केवी का ट्रांसफार्मर रखा है। ज्यादा लोड होने की वजह से आए दिन ट्रांसफार्मर फूकने और फाल्ट होने की समस्या बनी रहती हैं। दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक था। जिसकी वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर मोहल्ले के दर्जनों लोग सोमवार अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और समस्या का...