भागलपुर, दिसम्बर 30 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के दक्षिण बिहार का 67वां प्रांत अधिवेशन आगामी 28-30 दिसंबर तक गयाजी में आयोजित होगा। इसमें नवगछिया इकाई के भी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। रविवार को अभाविप के 35 कार्यकर्ता गयाजी के लिए रवाना हुए। इस दौरान नवगछिया स्टेशन पर अभाविप के नवगछिया जिला संयोजक गौतम साहू ने कहा कि गयाजी की पावन धरती पर प्रांत अधिवेशन का आयोजन सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है। यह प्रांतीय अधिवेशन तीन दिनों तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...