लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन 28 दिसम्बर को आसिफुद्दौला इमामबाड़ा (बड़ा इमामबाड़ा) में होगा। अधिवेशन के एजेण्डे को लेकर शुक्रवार को प्रेस क्लब में बोर्ड के अध्यक्ष, मौलाना सैयद साएम मेंहदी और महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने प्रेसवर्ता की। मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि अधिवेशन में 13 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। जिनमें सबसे पहले कॉमन सिविल कोड लागू किए जाने का लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही जन्नत-उल-बकी मदीना, सउदी अरब में रौज़ों के पुर्ननिर्माण की मांग, सच्चर कमीशन की तरह शिया मुसलमानों के हालात जानने के लिए एक अलग कमीशन बनाने की मांग, अल्पसंख्यकों को सरकार की ओर से जो हिस्सा दिया जाता है उसमें शिया मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सा देने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही ...