गंगापार, सितम्बर 15 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव इलाके के अकारीपुर गांव निवासी अधिवक्ता रविवार को पिता के साथ प्लाट देखने गए थे। आरोप है कि इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। सोरांव थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी अजीत कुमार यादव तहसील में वकालत करते हैं। रविवार को पिता अरविंद कुमार के साथ प्लाट देखने गए थे। गांव के जीत लाल अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आस पास के लोगों ने बीच बचाव पर मामला शांत कराया। सोरांव पुलिस ने अजीत की तहरीर पर जीत लाल समेत तीन पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...