बिजनौर, जनवरी 13 -- झालू अधिवक्ता संघ झालू ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्य पद पर प्रत्याशी बाबू बलवंत सिंह एडवोकेट को पूर्ण समर्थन देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि हर अधिवक्ता उनके साथ है l हृदयानंद इंटर कॉलेज झालू के सभागार में आयोजित अधिवक्ता संघ झालू के शपथ ग्रहण समारोह बाबू बलवंत सिंह ने झालू अधिवक्ता संघ झालू की नई कार्यकारिणी में करतार सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष पद, इसरार अहमद एडवोकेट को उपाध्यक्ष पद, फहीम अहमद एडवोकेट को सचिव पद, हितेश अग्रवाल एडवोकेट को कोषाध्यक्ष पद तथा अनिल चौधरी एडवोकेट को मीडिया प्रभारी पद की शपथ दिलाई l कार्यक्रम की अध्यक्षता साजन सिंह और संचालन अनिल चौधरी ने किया। इस दौरान विनोद तोमर, नरपाल सिंह मलिक, उमंग काकरान, शिवम अग्रवाल, यशपाल सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...