देवरिया, जनवरी 1 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सुनील कुमार पांडेय एवं शिव प्रकाश गुप्त के नामांकन पत्र वैध पाए गए। अध्यक्ष पद के लिए इन्हीं दो अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया था, जिससे इस पद पर सीधा मुकाबला तय हो गया है। निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि अन्य सभी पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु ओमप्रकाश प्रजापति, महामंत्री पद हेतु विवेक कुमार श्रीवास्तव तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु राम अधार यादव का नामांकन पत्र भी जांच में वैध पाया गया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मतदान 7 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक करा...