जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन अरवल के नवगठित चुनाव समिति की शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के पुराने भवन में बैठक हुई। जिसमें जिला बार चुनावी कार्यक्रम की घोषणा किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश सिंह, चुनाव अधिकारी निसार अख्तर अंसारी व वशिष्ठ नारायण ने संयुक्त रूप से घोषणा किया कि अरवल अधिवक्ता संघ का मतदान 20 जनवरी को न्यू कोर्ट परिसर स्थित लायर्स हॉल होगा तथा उसी दिन मतगणना और चुनाव परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 03 जनवरी तक सूची पर आपत्ति लिया जाएगा। 05 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 07 एवं 08 जनवरी को नामांकन तथा 09 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 10 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...