अररिया, दिसम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के खैरखां पंचायत के पूर्व मुखिया व बीडीबीकेएस इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह अधिवक्ता कौशल किशोर वर्मा (68 वर्ष) का आकस्मिक निधन इलाज के दौरान नेपाल के एक निजी अस्पताल में हो गया। वे बीते एक पखवाड़े पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है। इधर अधिवक्ता के निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में अनुमंडलीय न्यायालय के अधिवक्ता व शहरवासी उनके बड़ा शिवालय स्थित आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। स्थानीय विधायक मनोज विश्वास, भाजपा नेता दिलीप मेहता, दिलीप पटेल, राहिल खान, अधिवक्ता विश्वजीत प्रसाद, राजेश वर्मा,संतोष दास,सुमन मिश्रा,प्रवीण कुमार,प्रदीप कनोजिया,मोती खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उनके आवास पहुंचकर शोकव्यक...