अररिया, दिसम्बर 21 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज अनुमंडलीय न्यायालय में बीते 23 वर्षों से कार्यरत अधिवक्ता लिपिक कमलेश्वरी मंडल का असामयिक निधन हो जाने पर शनिवार को एडवोकेट एसोसिएशन एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा को एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत लिपिक को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौक़े पर दोनों संघ के अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायालय कार्यों से अलग रखते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर के प्रार्थना की गई। शोकसभा में बड़ी संख्या में अधिवक्तागण के अलावे न्यायालय के कर्मीगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...