लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र के आशा राम बापू रोड पर साथियों के साथ बैठे अधिवक्ता पर दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। भीड़ को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तिवारीपुरम निवासी मानवेंद्र मिश्रा अधिवक्ता है। उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों संग अश्वनी कुमार, रिषभ शुक्ला के साथ 25 जनवरी की शाम अपनी कार लगाकर बैठे थे। तभी वहां पर 15-16 लोग आए और लाठी-डंड़ों, लोहे की रॉड, चाकू और चापड़ से हमला बोल दिया। भीड़ को आता देखकर आरोपी अधिवक्ता और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस बीच किसी ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...