प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। वादी से मिलकर घर लौट रहे अधिवक्ता मोहसिन सिद्दीकी उर्फ अनिश पर लोहे की राड व सरिया से जानलेवा हमला किया गया। लहूलुहान अधिवक्ता ने इलाज के बाद तहरीर सिविल लाइंस थाने में आरोपी मोहम्मद शरिक, अमिर, टूडू व उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। साउथ मलाका निवासी अधिवक्ता मोहसिन सिद्दीकी उर्फ अनिश की तहरीर के अनुसार, वह 20 अगस्त की शाम करीब सात बजे कटरा से अपने मुअक्किल से मिलकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि लोकसेवा आयोग चौराहे के पास आरोपियों ने जबरन स्कूटी रोक ली। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए लोहे की राड व सरिया से हमला कर दिया। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...