फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- शिकोहाबाद के जलालपुर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमले, गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में आरोपी को पुलिस ने चैकिंग के दौरान नहर स्थित छैकुर के पास से 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम सत्यपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जलालपुर बताया। बताते चलें कि जलालपुर में प्रधान ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया था। गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने प्रधान मुल्तान सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक अन्य आरोपी को भी जेल भेज दिया। पुलिस ने गांव में फायरिंग के आरोपी सत्यपाल को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...