प्रयागराज, जून 8 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के सरवा बरवा मोड़ के समीप रविवार की भोर मुंडेरा मंडी जाते समय एक अधिवक्ता पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद युवक की बाइक, नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। घायल की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कौशाम्बी जिले के पिपरी सहावपुर फतेहपुर निवासी अधिवक्ता वीर सिंह रविवार की भोर लगभग चार बजे बाइक से मुंडेरा मंडी जा रहे थे। वीर सिंह वकालत के अलावा खेती भी करते हैं। मुंडेरा मंडी में नींबू बेचने जा रहे थे। रास्ते में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर चौराहे से आगे सरवा बरवा मोड़ पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक आए। आरोपियो...