प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज में कमला नगर चौराहे के समीप एक अधिवक्ता समेत चार लोगों को कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। कर्नलगंज पुलिस ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार उर्फ अनमोल की तहरीर पर गोलू सोनकर, शुभम सोनकर, राबिन सोनकर व मंटी सोनकर व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नया पुरा शिवकुटी निवासी जितेंद्र कुमार की तहरीर के अनुसार, वह बुधवार रात लगभग नौ बजे मम्फोर्डगंज स्थित मार्केट में बैठे थे। मार्केट में स्थित बियर की दुकान पर चारों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ आए। बियर देने के बाद सेल्समैन रणविजय व घनश्याम ने रुपये मांगे, तो सभी ने लामबंद होकर हमला बोल दिया। यह देख जितेंद्र कुमार व मैनेजर लवकेश द्विवेदी बीच बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी आरोपियों ने लाठी डंडा से पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्...