वाराणसी, जून 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सोएपुर (लालपुर-पांडेयपुर) निवासी अधिवक्ता अरविंद कुमार वर्मा के खिलाफ दरोगा आदित्यसेन सिंह एवं अन्य से मारपीट, वर्दी फाड़ने के आरोप में मंगलवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में केस दर्ज होने पर साथी वकीलों ने बुधवार को गहरी नाराजगी जताई। पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एसआईटी गठित करते हुए सप्ताह भर में रिपोर्ट मांगी है। पूरा घटनाक्रम रविवार से चल रहा है। रविवार को जमीन संबंधी मामले में लालपुर पुलिस चौकी पर गए अधिवक्ता की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने चौकी प्रभारी आदित्यसेन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। अधिवक्ता ने सोमवार को दरोगा आदित्य सेन सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ भी लालपुर पांडेयपुर थाने में अधिवक्त...