गुमला, सितम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद गुमला जिला इकाई ने अपने 34वें स्थापना दिवस पर सूचना भवन सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया। परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला प्रभारी बलदेव शर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान जन अधिकारों की रक्षा के लिए अधिवक्ताओं ने अलग-अलग संगठनों के माध्यम से कार्य किया और 7 सितम्बर 1992 को प्रचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी के नेतृत्व में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि परिषद लगातार अंतिम व्यक्ति तक न्याय सुलभ कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी परामर्श देने का कार्य कर रही है। संगोष्ठी में परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडेय मुकुल, आदित्य कुमार सोनी, आकाश नंद अखौरी, सच्चिदानंद गोप सहित अन्य ने अधिवक्ताओं के बौद्धिक विकास और समय-समय पर...