हरदोई, मई 29 -- हरदोई। कोतवाली देहात के मोहल्ला महोलिया शिवपार में नौ लोगों ने मिलकर अधिवक्ता को पीट दिया, जिससे वह घायल हो गए। मोहल्ला महोलिया शिवपार निवासी ललित अग्निहोत्री ने बताया कि वह अधिवक्ता हैं। मोहल्ले के राकेश गुप्ता, आशीष मिश्रा, उत्तम मिश्रा, जोशी पंडित, बीपी समेत नौ लोगों ने उनके घर को जाने के लिए सीढ़ी तोड़ दी। जीना और पत्थर को भी तोड़ डाला। विरोध पर उन्हें घायल कर दिया। जान से मार डालने की धमकी दी। मामले की विवेचना उप निरीक्षक अखिलेश कुमार को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...