मुरादाबाद, जून 15 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने गए अधिवक्ता को दबंग ने साथियों के साथ मिलकर घेर लिया और गाली गलौज की। विरोध करने पर गला दबाकर और धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत आठ आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के एकता कालोनी निवासी सर्वेश कुमार पेशे से वकील हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार के रात करीब 9:30 बजे मंडी समिति एकता कालोनी में सरगम मेडिकल चौराहा स्थित रंगोली की दुकान में सामान लेने गए थे। सर्वेश कुमार के अनुसार वह दुकान पर पहुंचे तभी एकता कालोनी का ही पवन ठाकुर अपने 6-7 साथियों के साथ आया और गाली गलौज करने लगा। आरोपी जान से मारने के इरादे से गला दबाने लगा। उसके साथियों ने लाठी-डंडे से पीटा। पीड़ित के अनुसार किस...