रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग के रहने वाले अधिवक्ता भूषण भगत ने कार चालक पर जान मारने की नियत से गाड़ी से धक्का मारने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अधिवक्ता ने कार चालक के विरूद्ध पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिवक्ता ने आवेदन में कहा कि वह स्कूटी से चापूटोली सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान कार चालक लापरवाही से चलाते हुए उन्हें धक्का मार दिया। इस घटना में उनका हाथ टूट गया। इसके बाद वह ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...