पटना, जनवरी 27 -- पटना हाईकोर्ट के वकील अंशुल उर्फ अंशुल राज ने मंगलवार को हाईकोर्ट के जज की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू ने हाईकोर्ट के नये भवन में स्थित शताब्दी हॉल में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर नये जज के परिजनों के अलावा हाईकोर्ट के सभी जज, महाधिवक्ता पीके शाही, कई सेवानिवृत्त जज, बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, केंद्र सरकार के एडिशन सॉलिसिटर जनरल डॉ. केएन सिंह, सुप्रीम कोर्ट के एक दर्जन से ज्यादा अधिवक्ता गण, हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के अध्यक्ष व महासचिव, भारी संख्या में अधिवक्तागण और हाईकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारीगण उपस्थित थे। केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जज के पद पर अंशुल राज की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां न...