प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। एक अधिवक्ता के साथ आरोपियों ने मामूली बात पर मारपीट की। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कीडगंज थाने में लक्ष्मण, रिंकू और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कीडगंज निवासी अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 12 जून की रात वह न्यायालय से घर लौट रहे थे। आरोप है कि मिंटो पार्क के पास उक्त लोग बीच सड़क पर खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। उन्होंने उनसे सड़क से हटने की बात कही तो आरोपियों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जेब में रखे 385 रुपये छीन लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...