प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। एक अधिवक्ता का फोन गिरने के बाद शातिर ने उनके बैंक खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। माधोपुर नैनी निवासी अधिवक्ता शक्ति प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि छह जून को अशोक नगर किसी कार्य गए थे और रास्ते में कहीं उनका मोबाइल गिर गया है। काफी खोजबीन के बाद भी फोन का कुछ पता नहीं चला। इस दौरान किसी शातिर ने उनके मोबाइल के जरिए से उनके खाते से दो लाख रुपये पूजा नाम की युवती के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसकी जानकारी उन्हें बैंक के विवरण से हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...