फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- पलवल, संवाददाता हथीन अदालत में वकील के पास मुंशी का काम करने वाले एक युवक पर रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, लडमाकी गांव निवासी खुशी मौहम्मद ने दी शिकायत में कहा है कि वह हथीन अदालत में वकील के पास मुंशी का काम करता है। वह जब अपने गांव से बाइक पर सवार होकर हथीन अदालत के लिए जा रहा था। रास्ते में जब वह साहिल, लुकमान, इरफान उर्फ इफ्फी, नसीर व वजीर आदि की दुकान के सामने पहुंचा तो पहले से एकत्रित होकर बैठे उक्त लोगों ने उसपर लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले के बाद वह बाइक से जमीन पर गिर पड़ा तो उसके साथ लात-घूसों से हमला करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ...