हापुड़, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आजमपुर दहपा में शुक्रवार की दोपहर को अधिवक्ता के भाइयों पर पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि दबंगों ने दुकान से 25 सौ रुपये की नगदी भी लूट ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव आजमपुर दहपा निवासी अधिवक्ता परवेज आलम ने बताया कि उनका भाई अहमद अपनी किराना की दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान गांव के रहने वाले जुबेर, शाहनवाज और आस मोहम्मद दुकान पर पहुंचे और कोल्ड ड्रिंक व नमकीन खरीदी। सामान लेने के बाद जब भाई ने रुपये मांगे तो दबंगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। भाई का शोर सुनकर भाई शमशेर आलम पहुंचा तो दबंगों ने भी हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि दबंगों ने पथराव भी किया। ...