मुरादाबाद, जुलाई 8 -- अधिवक्ता के भतीजे पर हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुपपुर टंडोला में अधिवक्ता मुकुल पाल के भतीजे सुदेश पुत्र सोमपाल पर पांच जुलाई को जानलेवा हमला कर दिया गया था। मंगलवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को जेल भेजने की मांग की। इस दौरान हैदर अली, ठाकुर कमल सिंह, मुमताज अली सैफी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...