मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अधिवक्ता कुमार विपुलेंद्र के निधन पर जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को शोकसभा की। वकालतखाना हॉल में दोपहर 3.30 बजे हुई शोकसभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की। मौके पर दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। शोक व्यक्त करने वालों में केशव कुमार, विनोद कुमार, जयमंगल प्रसाद, सचिदानंद सिंह, सुधीर कुमार ओझा, कुमोद सहाय, अरुण चौधरी, अनिल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...