काशीपुर, अक्टूबर 5 -- काशीपुर। अधिवक्ता के घर काम करने गए एक युवक की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम कनकपुर निवासी अंकित ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह बीते 30 सितंबर को गांव के ही एक अधिवक्ता घर बाइक से गया था तथा उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब देख दंग रह गयाRs.। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...