अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अधिवक्ता की मां के चरित्र पर आरोप लगाकर शातिरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बरेली के दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी अधिवक्ता ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह समाजिक कार्य भी करता है। जिसकी वजह से कुछ लोग रंजिश मानते हैं। बरेली की एक महिला ने मां के चरित्र पर आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दी। इस बात की भनक उनको लगी तो फोन पर संपर्क किया। आरोप है कि तभी महिला और उसके पति ने गाली गलौज कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अजितेश कुमार और पत्नी साक्षी मिश्रा निवासी जिला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बता...