मेरठ, सितम्बर 21 -- पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ता वीके शर्मा की पत्नी डा लता शर्मा को साइबर ठगो ने मेल भेजकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रूपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है। चार दिन के अंदर रुपये नहीं दिए थे। अंजाम भुगताने को तैयार रहे। बीते 16 सितंबर को साइबर ठगो ने डा लता शर्मा की मेल आईडी रुपये और जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री और डीजीपी एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर , साइबर क्राइम थाना प्रभारी जयप्रकाश यावद का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...