मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के पास रविवार शाम साइड लेने के दौरान एक अधिवक्ता की कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें कार का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं। घटना के बाद अधिवक्ता ने इसकी सूचना तुरंत सदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...