प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के जोगापुर में घर बनवाकर रहने वाले देल्हूपुर भिखनापुर निवासी अधिवक्ता सर्वजीत सिंह पर फायर करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ लखनऊ ने टेकार गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल 21 अगस्त को कचहरी से जोगापुर जा रहे सर्वजीत पर बाइक सवार दो यवुकों ने गोली चला दी थी। बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल प्रयागराज के झूंसी के बजहा छिवइया का रहने वाला संतोष ठाकुर उर्फ कृष्णराज सिंह फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ लखनऊ के एसआई अनिल चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ उसे टेकार स्थित पेट्रोलपंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे गुरुवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्...