साहिबगंज, अगस्त 28 -- राजमहल। राजमहल अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता पंकज कुमार झा (63) का निधन हो गया। स्कूटी से गिरकर घायल होने के बाद उनका इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता पंकज कुमार झा 25 अगस्त को यहां कोर्ट से घर जाते समय स्कूटी से गिरकर घायल हो गए थे । परिजन इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज ले गए थे। इलाज के क्रम 26 अगस्त को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर राजमहल स्थित निवास स्थान लाया गया । बुधवार को राजमहल मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अधिवक्ता के आकस्मिक निधन से दु:खी होकर संघ के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बुधवार को संघ के स्टीफन भवन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी । संघ के सदस्यगण आज अपने न्यायिक ...