बदायूं, दिसम्बर 20 -- बिल्सी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ बुधवार को तहसील पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद कर आगामी बार काउंसिल चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कहा, प्रदेश में बार काउंसिल के चुनाव चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता मतदान करेंगे। चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले चरण का मतदान जनवरी माह में प्रस्तावित है। आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में अधिवक्ताओं पर आर्थिक बोझ न पड़े। तहसील पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने चेयरमैन का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने सुझाव रखे और बार काउंसिल से जुड़ी समस्याओ...